डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कुलदेवी बाण माताजी की मेवाड़ी परंपरानुसार विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में खुशहाली की कामना की। बता दें, बाण माताजी मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश की कुलदेवी हैं। इससे पहले डॉ. लक्ष्यराज सिंह का उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के बीच जगह-जगह स्वागत किया गया। कई जगह स्वागत में पुष्प वर्षा कर आतिशबाजी की गई।
www.udaipurvlogz.in