राजस्थान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रदेश में सर्वाधिक पट्टे बांटने का रिकॉर्ड उदयपुर नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) के नाम बना है। इस उपलब्धि पर सोमवार को जयपुर में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने यूआईटी सचिव सावन कुमार चायल को सम्मानित किया। गांधी जयंती पर जयपुर विकास प्राधिकरण परिसर में हुए समारोह में अभियान अवधि में यूआईटी उदयपुर के सचिव रहे नितेंद्रपाल सिंह एवं अरुण कुमार हसीजा को भी सम्मान से नवाजा।
Udaipurvlogz