उदयपुर शहर में आयड़ नदी के सहारे मास्टर प्लान में करीब 3 साल से प्रस्तावित लेकसिटी मॉल से सुभाष नगर तक 60 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण शुरू कराने को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के प्रयास रंग लाए। निजी खातेदारों द्वारा मार्गाधिकार उपलब्ध नहीं कराने को लेकर लंबे समय से चल रही समस्या का कलक्टर पोसवाल की पहल पर आखिरकार बुधवार को समाधान हो गया। उदयपुर में जोईनिंग के बाद पहली विजीट में मिली इस लंबित समस्या के समाधान के लिए कलक्टर की प्रतिबद्धता के कारण खातेदारों को मुआवजा राशि का ड्राफ्ट सुपुर्द करने के साथ ही बुधवार से सड़क निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। उक्त सड़क बनने से यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ी राहत मिलेगी।
Udaipurvlogz
Keep udapte with us www.udaipurvlogz.in