प्रदेश ने फरवरी में बेरोजगारी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। गैर-सरकारी संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 8% है ताे प्रदेश में पहली बार 32.3% पर पहुंच गई। यह जनवरी से 13% ज्यादा है तो देश से 4 गुना। जनवरी में 18.9% बेरोजगारी दर थी।राजस्थान में पहली बार बेरोजगारी का आंकड़ा 30% पार हुआ है। हरियाणा को पीछे छाेड़ अब हम नंबर 1 हैं।