इंदिरा कॉलोनी राम नगर कच्ची बस्ती में सुपार्श्व सेवा संस्थान द्वारा 10 दिन की क्रोशिया सिखाने की एक वर्कशॉप का आयोजन किया गयाl डायरेक्टर WZCC, श्रीमती किरण सोनी गुप्ता जी, मुख्य अतिथि रही उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसी संस्थाओं की आवश्यकता है जो औरतों के कंधे को मजबूत करने में सहभागी बनकर उनको आत्मनिर्भर बनाने में पहल कर रही हैंl नताशा जी जॉनाथन ने क्रोशिया का प्रशिक्षण दिया l Delhi-6 के संचालक विशाल जी चौहान द्वारा आहार वितरण किया l सुपार्श्व सेवा संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती स्मृति गोदिका ने यह जानकारी दी l