अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उदयपुर में शॉर्ट फिल्म “राम आ रहे हैं” रिलीज हुई है। दिग्गज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म ऐसे परिवार की है जिसे दो वक्त का भोजन तक नसीब नहीं होता लेकिन अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में वह अपने घर में घी के दीपक जलाने को बेहद उत्सुक नजर आता है। खास बात ये है कि भगवान राम पर आधारित इस फिल्म में दो मुस्लिम कलाकारों ने काम किया है।
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एक्स फैक्टर शाहनवाज खान ने सॉन्ग गाया है तो मोहसिन खान ने तबले पर साथ दिया है। फिल्म डायरेक्टर अभिषेक जोशी ने बताया कि शॉर्ट फिल्म को कालीवास गांव में शूट किया गया। इसकी कहानी हिमांशु भट्ट ने लिखी। जबकि कलाकार रमेश नागदा, पायल मेनारिया और ख्याति द्विवेदी ने अभिनय किया है। सिनेमैटोग्राफी यश पंडियार ने की और गीत व चौपाइयां आभा मेहता ने लिखी हैं। जोशी ने बताया कि फिल्म को दिग्गज प्रोडक्शन के यू ट्यूब चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है जहां उसे देखा जा सकता है।
मुस्लिम हूं, इस डर से पहले नाम छिपाने को कहा था: शाहनवाज खान
फिल्म के म्युजिक डायरेक्टर और एक्स फैक्टर शाहनवाज खान उर्फ बंटी बताते हैं कि मुझे जब इस शॉर्ट फिल्म के लिए न्यौता मिला तो पता लगा कि ये फिल्म भगवान राम पर है और मैं मुस्लिम हूं। मैंने डायरेक्टर को बोला कि मैं काम तो करुंगा लेकिन मेरा नाम उजागर मत करना। ताकि कोई समाज में नाराज नहीं हो।
फिर बाद में पता लगा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में दीए जलाए जाएंगे। तब मैंने सोचा कि ये खुशी की बात है। खान ने बताया कि मैंने इस फिल्म में “अपने भवन में विराजे प्रभु राम, बजाओ साथी ढोल-तासे” सॉन्ग गाया है। वे बताते हैं कि संगीत प्यार और मोहब्बत की बात सिखाता है। भगवान राम हमारे लिए महापुरुष हैं।