विश्व संग्रहालय दिवस बुधवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर उदयपुर वृत्त के अधीन आने वाले चार पुरातत्व और संग्रहालयों में विशेष कार्यक्रम होेंगे। देसी-विदेशी पर्यटकों के प्रवेश निशुल्क रहेगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत्त अधीक्षक नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राजकीय संग्रहालय सिटी पैलेस, राजकीय संग्रहालय आहाड़, राजकीय संग्रहालय चितौड़गढ़ आैर राजकीय संग्रहालय डूंगरपुर में प्रवेश निशुल्क रहेगा। पर्यटकों का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। शहनाई वादन की प्रस्तुति भी होगी। उन्हाेंने बताया कि चित्तौड़गढ़ संग्रहालय में परिंडों पर दुर्ग के विभिन्न स्मारकों को उकेरा जाएगा।