नगर निगम ने 5 साल में 52 करोड़ और 5 माह में 18 करोड़ का बजट सिर्फ सड़कों पर खर्च किया गया और फिर भी शहर की सड़कों के खस्ताहाल, हर गली मोहल्लों में गड्ढे ही गड्ढे करोड़ों के बजटखर्च करने के बावजूद सड़क का एक वर्ष भी नहीं टिकना कई तरह के सवालिया निशान खड़े करर हा है। निर्माण के तीन से चार माह में ही सड़कें उखड़ रही है और जिम्मेदार मौन है। हाल में निगमने बारिश से पहले सड़क सुधार के लिए 45 करोड़ के वर्कऑर्डर जारी किए. इनमें कुछ जगह सड़कोंका निर्माण पूरा होकर 18 करोड़ का भुगतान तक कर दिया गया और 27 करोड़ के काम पाइप लाइनमें है लेकिन पहली बारिश में ही वे अधिकांश जगह पर सड़कें फिर से उखड़ गई ।