श्रीनाथजी मंदिर में इस बार सूर्यग्रहण के कारण अन्नकूट महोत्सव दीपावली के आठ दिन बाद होगा। गोपाष्टमी व अक्षय नवमी को यह आयोजन होगा, जिसमें आदिवासी ठाकुरजी के सम्मुख अन्न लूटेंगे।कान्ह जगाई व अन्नकूट का लगभग ढाई दशक बाद ऐसा संयोग आया है। पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ में दीपोत्सव पर 24 अक्टूबर की बजाय एक नवम्बर को कान्ह जगाई होगी और गोपाष्टमी 5 नवम्बर को मनेगी। गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव 2 नवम्बर को अक्षय नवमी पर आयोजित होगा। 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण है।
Udaipurvlogz News
CityUdaipur