फतहसागर किनारे पार्किंग व्यवस्था बदलेगी

उदयपुर में फतहसागर किनारे अगले सप्ताह से एक पूरी तरह नई व्यवस्था देखने को मिलेगी। अगले सोमवार से देवाली छोर से फतहसागर की पाल पर आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। इस तरफ से आने वाले वाहन चालकों को नजदीक ही आरएससीईआरटी के हॉस्टल परिसर में बनी पार्किंग में वाहन खड़े करने होंगे। हालांकि यहां पार्किंग के लिए किसी किस्म का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अबतक देवाली छोर पर फतहसागर पाल पर ही गाड़ियां खड़ी की जाती थी।

Fateh sagar parking

Udaipurvlogz.in #udaipurvlogz