असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा आज उदयपुर संभाग की यात्रा पर है। बिस्वा यहां पर दो उदयपुर जिले में और एक बांसवाड़ा जिले में सभा को संबोधित करेंगे।तय कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11 बजे जयपुर से रवाना होकर खेरवाड़ा पहुंचेंगे। उदयपुर जिले की खेरवाड़ा सीट पर वे भाजपा उम्मीदवार नानालाल अहारी के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।
- हर विधानसभा में होगा विशिष्ट स्थल थीम पर मतदान केंद्र: बूथ पर दिखेगी पर्यटन-कला-संस्कृति और पर्यावरण की झलक, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इको फ्रेंडली बूथ भी0:30उदयपुर
- कांग्रेस प्रत्याशी का असम के राज्यपाल कटारिया पर निशाना: गौरव वल्लभ बोले- छुप-छुप कर दौरे नहीं करें, आना है तो पद त्याग दें1:24राजस्थान
- घर से वोट कर खुश हुए मतदाता: सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंची टीमें, वोट को छोड़कर हर पल की वीडियोग्राफी0:47उदयपुर
- ‘गुलाबचंद कटारिया गाड़ियों में छिपकर घूम रहे’: उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बोले- मुख्यमंत्री को हराकर आया हूं; मैं बाहरी नहीं, भारी हूं2:50उदयपुर
- बूथ पर ले जाएगा यूथ: मतदान के प्रति जागरूकता के लिए 10 स्कूल-17 कॉलेजों में बनाए 27 कैंपस एंबेसडर, बोले-वोटिंग वाले दिन विधानसभा क्षेत्र होगा हमारा कैंपस
Source- Dainik Bhaskar