आज के दौर में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहाराया है। पुरानी सोच और बंधन को दरकिनार पर अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी इन्दिरा आईवीएफ ने एक लाख सफल आईवीएफ होने पर ग्रेच अचीवमेंट सम्मान से अंलकृत किया । संतान प्राप्ति में विफल होने पर महिला को ही दोषी माना जाता है ऐसी स्थिति में पुरूष निःसंतानता का मुद्दा उठाकर निःसंतानता और इसके उपचार के क्षेत्र में क्रान्ति लाने वाले इन्दिरा आईवीएफ ने उच्च सफलता दर के साथ एक लाख सफल आईवीएफ पूरा करने का मुकाम प्राप्त किया है।
इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए इन्दिरा आईवीएफ उदयपुर सेंटर में “नारी दुनिया तुम्हारी आभारी” समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के सीईओ तथा सह-संस्थापक डॉ. क्षितिज मुर्डिया, डायरेक्टर और सह-संस्थापक नितिज मुर्डिया, डीवायएसपी चेतना भाटी, एडवोकेट नीता जैन, स्वीमर और कथक नृत्यांगना लीना शर्मा, क्रिकेटर सोनल शर्मा, चीफ क्लीनिकल एंड लैब ऑपरेशंस डॉ. विपिन चन्द्रा, सीनियर कन्सल्टेंट डॉ. तरूणा झाम्ब सहित कई डॉक्टर्स, स्टाफ और उपचाररत दम्पती उपस्थित थे।