राजस्थान के 6700 पेट्रोल पंप 31 मई की शाम 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालक ईंधन भी नहीं खरीदेंगे। राजस्थान पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। जिससे राजस्थान के 17 सीमावर्ती जिलों में 200 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। ऐसे में प्रदेशभर के पेट्रोल पंप 3 घंटे के लिए बंद रहेंगे। ताकि हम अपनी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचा सके