बर्ड पार्क बनने के बाद अब गुलाब बाग में 6 साल बाद अरावली एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त से ट्रैक पर दौड़ेगी। दो डिब्बों वाली यह मिनी ट्रेन बच्चों और पर्यटकों को धीमी रफ्तार से गुलाब बाग की सैर कराएगी। राइड लेने वाले पर्यटक बर्ड पार्क के परिंदों को भी निहार सकेंगे
। फिलहाल 2.66 किमी लंबे ट्रैक का 80 फीसदी काम हो चुका है, जो जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है। ट्रेन 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य है।