उदयपुर एमएलएसयू के नर्सिंग और क्लीनिकल साइकोलॉजी के छात्रों के प्रेक्टिकल जल्द ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगे। इसका प्रस्ताव निदेशालय चिकित्सा शिक्षा में अनुमोदित कर दिया गया है। ऐसे में जल्द ही दोनों संस्थानों के बीच एमओयू होने की संभावना है।सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नर्सिंग और क्लीनिकल साइकोलॉजी के विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल की समस्या को देखते हुए निदेशालय चिकित्सा शिक्षा को आरएनटी मेडिकल कॉलेज ने प्रस्ताव भेजे थे।
इनका प्रशासनिक स्तर पर अनुमोदन हो चुका है। अतिरिक्त निदेशक प्रशासनिक संयुक्त शासन सचिव गौरव चतुर्वेदी ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज को एमओयू पर हस्ताक्षर करने की स्वीकृति दे दी है।
आरएनटी के प्रधानाचार्य डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि जल्द ही दोनों महाविद्यालयों के बीच एमओयू होगा। इससे एमएलएसयू के नर्सिंग और क्लीनिकल साइकोलॉजी के छात्रों को थ्योरी वहां पढ़ाई जाएगी। परीक्षा और अन्य कार्य भी वहीं होंगे। दोनों विषय के प्रेक्टिकल और इनसे संबंधित परीक्षाएं आरएनटी मेडिकल कॉलेज में हाेंगी। क्लीनिकल साइकोलॉजी के छात्रों को दवाई और सर्जिकल के अलावा अन्य उपचार विधियां सिखाएंगे।