कोरोना संक्रमण एक बार फिर से सिर उठाने लगा है। दो दिन से लगातार तीन-तीन संक्रमित सामने आ रहे हैं। वहीं करीब सवा दो माह बाद एक रोगी अस्पताल में भी भर्ती हुआ है। एक्टिव केस बढ़कर 9 हो गए हैं। शनिवार को कुल 174 सैंपलों की जांच में 1.72 फीसदी की संक्रमण दर से 3 संक्रमित सामने आए। बता दें कि अप्रैल में कुल 15 रोगी सामने आए थे। जबकि मई के 20 दिनों में ही 18 संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं संक्रमण दर भी तीन बार 1 फीसदी से ऊपर तक निकल गई। इनमें 4 मई को 1.03, 19 मई को 1.60 और 20 मई को 1.72 संक्रमण दर रही।
तीन दिन में 4 से नौ हुए एक्टिव केस : 17 मई को जिले में 4 संक्रमित थे। जिनका उपचार घर पर किया जा रहा है। 18 मई को 2 संक्रमित मिले, 19 और 20 मई को 3-3 संक्रमित मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 9 पर पहुंच गई। इस पर चिंता की बात यह है कि शुक्रवार को एक मरीज को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।