सिटी रेलवे स्टेशन के सामने से हटाया अतिक्रमण

उदयपुर नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण हटाए। अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने मैन रोड के पास करीब 15 फीट दायरे में आने वाले कच्ची बस्ती के कब्जे हटाए। आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी और डंपर की मदद से लोगों के झोपड़ियों के बाहर रखे सामान और मलबे को हटाया। इस दौरान 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ ही विद्युत विभाग की टीमें भी मौजूद रही। अतिक्रमण हटाने के बाद अब नगर निगम द्वारा रोड के किनारे एक अस्थाई दीवार बनाई जाएगी ताकि फिर से कोई अतिक्रमण नहीं हो सके।

Udaipur news

Team Udaipurvlogz