इंडिया टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक वैलेंटाइन डे के दिन शादी करेंगे।शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उदयपुर की उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल रैफल्स में उनकी रॉयल वेडिंग होंगी। इसके लिए मंगलवार को क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा भी उदयपुर पहुंचे। वहीं, धोनी भी शादी में पहुंच सकते हैं। अरावली की पहाड़ियों से घिरे इस होटल में एक दिन पहले शादी के कार्यक्रम हुए। मंगलवार को कपल क्रिश्चियन तरीके से वेडिंग होगी। बुधवार को हिंदू रीति रिवाज से शादी होगी। इसके बाद रिसेप्शन रहेगा।
Udaipurvlogz (उदयपुरवलोगज)