उदयपुर शहर में भी अब किसी भी संकट के समय 112 नंबर पर डायल करते ही तुंरत पुलिस सहायता मिलेगी। इसके लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैस दो गाड़ियां उदयपुर पुलिस को मिल चुकी है। ये गाड़ियां अब जनता की ऐसे समय मदद करेगी जब वे संकट में होंगे। पहले चरण में उदयपुर पुलिस को दो बोलेरो गाड़ियां मिली है और आगे ऐसी 18 और गाड़ियां मिलेगी। इन गाड़ियों के चारों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे है जो की सीधे टाउनहॉल स्थित अभय कमांड सेंटर से जुड़े हुए हैं। इस गाडी की मॉनिटरिंग अभय कमांड में बैठे अधिकारी देख सकेंगे।