हर प्रमुख मार्ग पर डामरीकरण, रंगाई-पुताई, लाइटिंग और सजाने-संवारने का काम हो रहा है। यह सब कांग्रेस के 13 से 15 मई को होने वाले चिंतन शिविर की देन
हर प्रमुख मार्ग पर डामरीकरण, रंगाई-पुताई, लाइटिंग और सजाने-संवारने का काम हो रहा है। यह सब कांग्रेस के 13 से 15 मई को होने वाले चिंतन शिविर की देन है। शहर की 23 किमी लंबी सड़को की सूरत बदलने के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लगभग हर शख्स की जुबां पर यही बात है कि ये चिंतन शिविर अच्छा है, कम से कम शहर की सूरत तो बदली। कई इलाको में खम्भों पर नई एलईडी लाइटें लगा दी गई हैं। हालांकि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा कहते हैं कि सड़कों के कामों का चिंतन शिविर से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि तीन दिवसीय इस चिंतन शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित देशभर से 500 राजनेता उदयपुर आएंगे।
Source – Danik Bhaskar