उदयपुर में 16 से 18 दिसम्बर तक पर्यटन विभाग के सहयोग से वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के कई नामी कलाकार हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में पहली बार स्थायीय यंग म्यूजिशियन को भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल शहर में पांच जगहों पर आयोजन होगा।
इसमें आमेट की हवेली में भजन गायन, फतहसागर की पाल और गांधी ग्राउण्ड पर पब्लिक कॉन्सर्ट, रेलवे स्टेशन पर राजस्थान शोकेस और एयरपोर्ट पर वेलकम कॉन्सर्ट होगा। इनके लिए छह देशों पैराग्वे, कोलम्बिया, इटली, चिली, पनामा और इंडिया के कलाकार शिरकत करेंगे।
यंग म्यूजिशियन को भी मौका पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में पहली बार लोकल यंग म्यूजिशियन को भी मौका दिया जाएगा। इसके लिए टेलेंट हंट प्रतियोगिता होगी। इसके लिए उदयपुर, राजसमन्द, अजमेर, चित्तौड़, भीलवाड़ा जिलों में 12 से 30 वर्ष तक की उम्र के गाने वाले युवाओं से वीडियो क्लिप मांगे गए हैं।
वीडियो अथवा टेप के लिए ऑडिशन भेजने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर है। इसमें ज्यूरी से चयन होगा और प्रत्येक जिले से एक चयनित युवा म्यूजिशियन को वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में गाने का मौका दिया जाएगा।
Follow for more
www.udaipurvlogz.in