उदयपुर में मंदिर सरदार स्वरूप श्यामजी के घाट और मांजी का घाट यानि अमराई घाट पर ठेकेदार द्वारा लोगों से अब प्रवेश के साथ मोबाइल के नाम पर 200 रुपए का शुल्क नहीं वसूला जा सकेगा। यह निर्णय देवस्थान विभाग और जिला अधिकारियों की बैठक में किया गया। ठेकेदार फर्म द्वारा मांजी का घाट पर प्रवेश शुल्क 10 रुपए के साथ मोबाइल ले जाने पर 200 रुपए वसूले जा रहे थे। ठेकेदार फर्म को मंदिर परिसर में दर्शन, श्रावणी उपाकर्म, अन्य धार्मिक क्रियाकर्म आदि को भी निःशुल्क श्रेणी में रखने की हिदायत दी गई।
Follow for more Udaipur updates
www.udaipurvlogz.in