महाराणा प्रताप जयंती पर राज्य सरकार ने मेवाड़ वासियों काे बड़ी सौगात दी है। सरकार गोगुंदा स्थित महाराणा प्रताप से संबंधित प्रमुख ऐतिहासिक स्थल मायरा की गुफा का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण करेगी। इसके लिए बुधवार को 540.44 लाख रुपए के बजट की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी। महाराणा प्रताप के शस्त्रागार के रूप में ख्यात मायरा की गुफा का विकास होने से उदयपुर के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। इसे जीर्णोद्धार की घोषणा मुख्यमंत्री ने 2021-22 के बजट में की थी।
कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि गुफा स्थल पर दो हेरिटेज गेट, 2 टिकट विंडो, कंगूरे वाली कंपाउंड वॉल की स्वीकृति दी गई है। आसपास जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण और 2000 पौधे भी रोपो जाएंगे। गुफा तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण कार्य पर सबसे ज्यादा 349 लाख, गुफा का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण पर 154.13 लाख और वानिकी कार्य पर 37.31 लाख खर्च होंगे।