संभाग के सबसे बड़े एमबी हाॅस्पिटल में ठेके के बाद नई फर्म ने पार्किंग शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। ठेका फर्म काे दाे साल के लिए टेंडर दिया गया है। अभी बाइक और तीन पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 3 घंटे के 10 रुपए तो 24 घंटे के 20 रु. चार्ज लिया जा रहा है। इसी तरह कार-जीप के लिए 3 घंटे के 20 रु. तो 24 घंटे के 30 रु. चार्ज देना होगा। अगर पार्किंग से कोई भी वाहन चाेरी हुआ तो इसकी जिम्मेदारी ठेका फर्म की हाेगी।