जिले के 105 प्राथमिक और 31 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें में 11 महीने के दौरान ओपीडी-आईपीडी के मुकाबले महज 12.43% मरीजों की जांचें हुई हैं। शहरी पीएचसी और सीएचसी में ज्यादातर जगह जांचें की जा रही हैं, लेकिन गांव-कस्बों में कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी टाल रहे हैं। मरीजों को दूसरे अस्पतालों या जिला अस्पताल में भेजा जा रहा है। नतीजा ये कि योजना पर अमल में उदयपुर को 29वीं रैंक मिली है।जांच योजना पर साल 2021-22 के दौरान प्रदेश भर में हुए काम का रिपोर्ट कार्ड हाल ही जारी हुआ है। इसके मुताबिक फरवरी तक उदयपुर का नंबर प्रदेश में 29वां रहा।
Source – Danik Bhaskar