जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर समीक्षा की एवं अधिकारियों को लंबित प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर भूमि आवंटन के कार्य जल्द से जल्द निस्तारित के निर्देश दिए जिससे कि समय से घोषणाएं धरातल पर उतार सकें।
कलेक्टर ने सलूंबर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार को आने वाले समय में मिनी सचिवालय की स्थापना हेतु अभी से ही एक ऐसी भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए जो आमजन की पहुँच में हो एवं जहां सलूंबर के सभी जिला स्तरीय कार्यालय सुचारु ढंग से संचालित किए जा सकें। मोबाइल टावर एवं लाइन बिछाने हेतु उपखंड अधिकारियों को ऑनलाइन प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए ऐसे प्रकरणों को 10 दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
ऐसे ही सामुदायिक वानाधिकार अभियान से अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने की बात कही। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मानधाता सिंह ने सभी उपखंड अधिकारियों को संबोधित करते हुए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में सहयोग प्रदान करने तथा विशेष तौर पर पालनहार योजना के प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कहा कि सभी फलेगशिप योजनाओं में जिला अव्वल रहे एवं बजट घोषणाएं शीघ्र धरातल पर रूप ले सकें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओ पी बुनकर, उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी वीसी कक्ष में उपस्थित रहे एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।