उदयपुर एयरपोर्ट पर री-कारपेटिंग के चलते मंगलवार को बाधित रही फ्लाइट्स की लैडिंग बुधवार को एक बार फिर दुरुस्त हो गई। बुधवार को सभी फ्लाइट्स तय समय पर उदयपुर में लैंड और टेकऑफ हुई। दरअसल री-कारपेटिंग के लिए सोमवार रात को रनवे पर डामर बिछाया गया था। मगर तेज गर्मी के चलते मंगलवार सुबह तक भी वह सेट नहीं हो पाया। वहीं उसके बाद तेज धूप हो गई। इसके चलते मंगलवार को कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।