सूरजपोल थाना क्षेत्र में बीती रात नौकरी से घर जा रहे एक युवक पर लूट की नीयत से दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले ने युवक ने बीच-बचाव की कोशिश की, इतने में आसपास के लोग वहां आए और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। उसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिर उनकी स्कूटी में आग लगा दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। यह घटना शहर के मुख्य चौराहे सूरजपोल पर बीती रात करीब 12:30 बजे घटी। 3 दिन पहले ही इसी चौराहे पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के अनुसार सूरज सिंह राव रात को हाथीपोल स्थित राज दर्शन होटल से सेक्टर-3 स्थित अपने घर जा रहे थे। सूरजपोल चौराहे के पास खांजीपीर निवासी तोसिफ पुत्र सिकंदर खान और असनीन पुत्र हमीद मोहम्मद स्कूटी पर रान्ग साइड गए और थप्पड़ मारकर भाग गए। फिर थोड़ा दूर जाकर वापस आए और सूरज का बैग छीनने का प्रयास किया। बैग नहीं छोड़ने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे उनके हाथ पर चोटें आई। आरोपियों ने सूरज के सिर में भी चाकू से वार किए। लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण बच गए।
सूरज की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बीच बचाव किया। भाग रहे दोनों बदमाशों को लोगों ने पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर एएसआई मदनलाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों को थाने लेकर आई लेकिन स्कूटी वहीं रह गई। जिसे भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
More News
Facebook – https://www.facebook.com/udaipurvlogz/
Instagram – https://www.instagram.com/udaipurvlogz